उत्तर प्रदेश : उन्नाव जिले की तहसील गाँव लखनापुर में शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार द्विवेदी 65 वर्ष और पुत्री अंजलि द्विवेदी ने बताया बिजली के दो खम्भों बीच ज्यादा दूरी होने की वजह से जेई साहब ने बीच मे एक सर्पोर्ट का खम्मा दे दिया गया ताकि जानवर और मोहल्ले के लोग सुरक्षित रह सके। परन्तु उसी मोहल्ले के सुभाषचन्द्र शर्मा जज और उनका भाई लक्ष्मीनारायण दोनो सामने नहीं आ रहे हैं और अपनी आधिकारिक पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पीड़ित सुरेंद्र कुमार द्विवेदी इसका कड़ा विरोध कर रहे है। खम्भा हटने से तार गिरने को सम्भावना बढ़ गई है। खंबा हटाने से अगर कोई हादसा भविष्य में होता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा
क्या हैं पूरा मामला?
लखनापुर गांव में पिछले शुक्रवार की रात गली पर लगे बिजली का खंभा हटाने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और बवाल कर दिया….लखनापुर गांव में शुक्रवार की रात गली पर लगे बिजली का खंभा हटाने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दवाब बनाना शुरू कर दिया, मामला दो भाई जिनमें एक जज है जिनकी पहुंच बड़े बड़े अधिकारियों तक है के दबाव में पुलिस भी कोई बनती कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि उन पर भी दबाव है इसी बीच काफ़ी तनाव है। लखनापुर गांव सुरेंद्र कुमार द्विवेदी अपने मकान का निर्माण कर रहा है। उसके मकान के बाहर लगा बिजली का खंबा हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया। पड़ोसी सुभाष चंद्र शर्मा वह लक्ष्मी नारायण ने इसका विरोध किया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के जेई पर खंबा वहां से हटाने का दबाव बनाया, जिसमें सुरेंद्र कुमार द्विवेदी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने पर गांव में तनाव है। मौके पर पुलिस बल पहुंचा परंतु रसूखदार लोग होने की वजह से मामला रफा दफा कर दिया गया। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज पर पुलिस ने अभी कोई बनती कार्रवाई नहीं की अंजलि द्विवेदी ने बताया कि उनके पिताजी 65 वर्ष के हैं और बीमार रहते हैं इस बीच इन्हें कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार भी कौन होगा पीड़िता सरकार से लगा रहे मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट