लखनऊ: जिला काकोरी थाना दुर्गा गंज गाँव बबुरिया खेड़ा का मामला सामने आया है जिसमें सुशीला देवी पत्नी राज बहादुर निवासिनी तेज किशा खेड़ा बेबी चक, काकोरी लखनऊ की है, सुशीला देवी रामकुमार भारतीय पुत्र मूलचंद भारतीय निवासी वर्तमान पता पी0 डब्ल्यू0 डी0 कॉलोनी बंगला का पुल, बंगला बाजार, लखनऊ मो0 नं0 9793032498 जोकि मंडलायुक्त लखनऊ के पर्सनल असिस्टेंट की गाड़ी चलाता है से परिचय हुआ।
पुत्री प्रियांशी भारती
रामकुमार भारती की अविवाहित पुत्री प्रियांशी भारती आयु लगभग 19 वर्ष को दिनांक-26 / 10 / 2022 को रात 11: 00 बजे न्यू अवध हॉस्पिटल धुरधुरी तालाब, मोहान रोड में एक पुत्री को जन्म देती है। उक्त विपक्षी, सुशीला को घर छोड़ने के बहाने से चार पहिया वाहन संख्या-UP32HF4800 जो कि अधिकारी की थी, हॉस्पिटल से घर जाते समय रात 2: 00 बजे रास्ते में पारा थाना और मोहर रोड के बीच टॉयलेट करने के बहाने से उतरता है तथा अपनी अविवाहित पुत्री की पुत्री को आलमबाग नहरिया में फेंक देता है उक्त घटना को देखकर सुशीला डर जाती है। उक्त विपक्षी, सुशीला के साथ के गलत काम करता है तथा जब सुशीला उसका विरोध करती है तो सुशीला को जान से मारने की धमकी देता है। सुशीला पुलिस को सूचना देती है। किंतु विपक्षी अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए थाने में इतना दबाव डलवा देता है कि प्रार्थिनी की प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। उक्त विपक्षी दिनांक-06 /03 / 2023 को शाम के समय अपने मित्र सुभाष को घर लाता है तथा अपने साथ-साथ उससे भी सम्बंध बनाने को लेकर दबाव डालता है और न बनाने पर मारपीट करता है कि अगर नहीं बनाया तो जान से मरवा देंगे जिसके सम्बंध में प्रार्थिनी की प्रथम सूचना रिपोर्ट-165 / 2023 थाना काकोरी लखनऊ में दर्ज की गई है। जो कि संलग्न है।
आरोपी: रामकुमार भारती
अतः आपसे से निवेदन है कि उक्त विपक्षी रामकुमार भारती के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे सुशीला देवी को न्याय मिल सके।कोर्ट के आदेशानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र में क्या लिखा है:-सविनय निवेदन यह है कि प्रार्थनी सुशीला देवी पत्नी राजबहादुर निवासी तेज किशन खेडा बीबीचक की हूँ। जो रविवार दिनांक 12 / 11 / 2023 को समय 5 बजे बबूरिया खेडा बडा गाँव मेरे घर पर आकर राम कुमार भारती पुत्र मूलचन्द्र भारती निवासी बंगला बाज़ार आशियाना लखनउ ने मुझे आकर मेरे घर पर गन्दी-गन्दी गालिया देने लगा और मैं चरपईया पर बैठी थी तब मुझको पकड के खीच लिया और मेरे कपडे फाड दिए और कहने लगा की अपना मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मार देंगे। रामकुमार भारती ने पूर्व में भी सुशीला देवी के साथ छेड छाड किया था। जिसकी शिकायत सुशीला देवी ने थाना काकारी में दिया था जिसका अपराध संख्या 0165 / 2023 है।
रामकुमार भारती सुशीला देवी को आये दिन धमकाते है कि पूर्व के मुकदमे में सुलहा समझौता कर लो वरन
आपका घर जला देंगे जिससे प्रार्थिनी बहुत डरी व सहमी है। सुशीला देवी के साथ कभी भी कोई अर्पिया घटना घटित हो सकती है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
शिकायत के बावजूद पुलिस क्यों नहीं कर रही कोई कार्यवाही?
सुशीला देवी ने बताया की रसूखदार होने की वज़ह से नहीं हो रही कोई कार्यवाही रामकुमार भारती को आये दिन सुशीला को धमकाते है कि पूर्व के मुकदमे में सुलहा समझौता कर लो वरन आपका घर जला देंगे जिससे प्रार्थिनी बहुत डरी व सहमी है। अंकित लड़की का पहले वाला बॉयफ़्रैंड देता है जान से मारने की धमकी सुशीला देवी ने लगाई न्याय की गुहार।
ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट