वीआईटी के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने किया जमकर हंगामाछात्र छात्राओं को नही मिल रहा था पानी, कई दिनों से पानी की समस्या से परेशान हैं छात्र छात्राएंयह तक शौच तक का पानी नही मिल रहा छात्र छात्राओं कोछात्र छात्राओं ने वीआईटी के कैंपस में एकजुट होकर किया खुब प्रदर्शनपुलिस भी मौके पहुंची,VIT University मोटी रकम वसूल रहा है फीस के रुप में छात्र छात्राओं से, फीर भी पानी की आपूर्ति नही कर पा रहापानी की आपूर्ति नही हों पाने से छात्र छात्राओं को टूटा सब्र का बांधसोशल मीडिया पर छात्र छात्राओं के प्रर्दशन के विडिओ हुऐ वायरल
प्रशासन भी बोना नजर आ रहा है वीआईटी के सामने, कई बार छात्र छात्राओं परेशानी आ चुकी है सामने, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही होने से VIT University लगातार छात्र छात्राओं के साथ कर रही है तानाशाही रवैयावीआईटी कॉलेज में बीती रात्रि तीन बजे पानी की समस्या को लेकर दो हजार से अधिक छात्र – छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन कर तोड़ फोड़ की। कॉलेज प्रबंधन ने आज से प्रारंभ होने वाली परीक्षा निरस्त की। गर्मी को देखते हुए छुट्टी की घोषणा भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई है।वहीं प्रशासन ,पुलिस एवं पीएचई विभाग के अधिकारी बीआईटी कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर रहे हैं।
ई खबर मीडिया के लिए आष्टा राजकुमार पाल की रिपोर्