वेदांता ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिए जाने वाले इस चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए मंगलवार, 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया गया है।
दिग्गज उद्योगपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता अपने निवेशकों को एक बार फिर डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ये चौथा अंतरिम डिविडेंड होगा। वेंदाता लिमिटेड ने बुधवार, 11 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सोमवार, 16 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक अहम मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में डिविडेंड पर भी विचार होगा। अगर मीटिंग में डिविडेंड को लेकर कुछ फाइनल होता है तो 16 दिसंबर को इसका ऐलान कर दिया जाएगा।
चालू वित्त वर्ष के चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए तय किया गया रिकॉर्ड डेट
वेदांता ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिए जाने वाले इस चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इस चौथे अंतरिम डिविडेंड के लिए मंगलवार, 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया गया है। यानी अगर कंपनी का बोर्ड 16 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में डिविडेंड का ऐलान करती है तो वेदांता के शेयर 24 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। बताते चलें कि 24 दिसंबर को खरीदे जाने वाली शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। डिविडेंड का लाभ पाने के लिए निवेशकों को 23 दिसंबर तक शेयर खरीदने होंगे।

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में शानदार बढ़त
गुरुवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर सुबह 09.56 बजे तक 5.20 रुपये (1.01%) की बढ़त के साथ 519.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को 514.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बढ़त लेकर 519.95 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान खबर लिखे जाने तक वेदांता के शेयर 516.05 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 523.70 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे। बताते चलें कि वेदांता, माइनिंग सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है जिसका मौजूदा मार्केट कैप 2,02,694.96 करोड़ रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here