दिल्ली । शालीमार बाग डेशु थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिवारों की बहन पूजा ने बताया मेरा भाई जिसका नाम शंभू पिता कृष्ण चौधरी अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था वहां झगड़ा हुआ झगड़ा होने के दौरान अन्य दोस्त भाग गए और शंभू को आरोपियों ने घेर लिया तथा आरोपियों ने उसे मार दिया यह सिलसिला एक बच्चे की जान लेकर भी नहीं थमा। 23 साल के मृत भाई को न्याय दिलाने थाना पहुंची बहन ने बताया कि सबूतों की कमी के कारण सभी आरोपियों जेल में है, वह जिनके साथ पूजा का भाई शंभू गया था उनका है नाम दीपक पंडित, गौरव, प्रमोद, विशाल, प्रेम, राज आनंद वह हरप्रीत है, लेकिन जिस भाई की कलाई पर सात साल की उम्र में राखी बांधी, उसे मैंने खोया है, मुझे न्याय चाहिए।क्या जिला अभियोजन अधिकारी से मदद दिलाएंगे कलेक्टर।
पूजा ने बताया कि इस सिस्टम की बेरुखी कहें या रासुकदारों की हनक जो भी जो दिल्ली के बहुचर्चित शंभू मर्डर केस न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिजन हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है तथा हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं एक भाई मेरा छोटा है जो पढ़ रहा है जिस भाई को आरोपियों ने मार दिया वही घर का खर्चा चला रहा था अब परिवार वाले दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं तथा हमें न्याय चाहिए दूसरे पक्ष के लोग आर्थिक रूप से बहुत समृद्ध हैं वह किसी भी चीज को खरीद सकते हैं हमारे ऊपर बहुत दबाव है तो हमारी जान को भी खतरा है अगर भविष्य में हमें कुछ होता है तो इसके जिम्मेवारी यही लोग होंगे.
क्या लिखा है पुलिस में दी गई शिकायत पत्र में
(प्रम सूचना रिपोर्ट सस्य): ब्यान अजाने Rakesh 5/o Late Sh. Ajay R/o H.No. 178 Lohiya Camp Haiderpur Delhi-110088
Year FIR N Age-21 Yrs M.No. 9821798994 ब्यान किया कि मैं पता उपरोक्त पर अपने परिवार के साथ रहता हूँ और श्रीनगर दिल्ली में Under Garments की Marketing करता हूँ। आज शाम लगभग 5:30 बजे शाम मैं अपने घर से निकलकर बाहर अम्बेडकर नगर रोड़ पर आया था। जहाँ पर मैने देखा कि मेरे दोस्त Shambhu S/o Kishan Chaudhary जो कि गली No. 6 Shalimar Bagh में रहता है, के पीछे 4-5 लड़के जिनमे दो के हाथ में डण्डे थे दौड़ रहे थे और बोल रहे थे कि आज हम तुझे नहीं होडेंगे जान से मार देगोउन लड़कों में से मैं कुछ को जानता है जिनमे का नाम सतपाल जो गली नं० 6 हैदर पुर तथा दूसरे नडके का नाम विशाल) जो गली नं०४ हैटर पुर में रहता है। या अमनोव धवन कुमार जी गली नं० 7 हैदर पुर में रहता है। इनके अलावा दो-तीने लड़ी। जिन्हें मैं शक्ल से जानता हूँ.
घोसतपाल च विशाल चार्थी लड़कों ने मेरे दोस्त शम्भू को अम्बेडकर रोड पर पकड़ लिया और सतपाल व विशाल उसे बेरहमी से डण्डों से मारने लगे और अन्य ने ईटो व लात घूंसो से शम्भू को सड़क पर पड़े- पड़े को मार रहे थे। शम्भू जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ था और वो सारे फिर भी उसे डण्डो व ईटो व लात घूंसो से मार रहे थे। जब उन्हें लगा कि शम्भू मर गया तो वे बहाँ से भाग गये। फिर मैंने PCR Call की और शम्भू को Max Hospital ले आया और अडमिट करवा दिया था। अब आपने मुझे घटना पर बुलाया और मेने ब्यान लिखे। जो मैने पड़े व सुने जो ठीक है।SD English Rakesh Attested SD English PSI Suneet Kumar D-78 PS Shaliamr Bagh, Delhi 15.08.23 सेवा में, श्रीमान ड्यूटि ऑफिसर साहब थाना शालीमार बाग, दिल्ली, निवेटन है कि हमरोज मन PSI दौराने Emergency Duty PCR Call DD No. 70A मिलने पर मय HC Dhariveer No. 875/NW जाय मौका Lohia Camp Haiderpur पर पहुंचा या जहां रोड के किनारे जमीन पर थोडा खून पड़ा हुआ था और मौका पर एक लकड़ी का डंडा व एक लकड़ी का टुकड़ा जिस पर कुछ बाल लगे थे व एक ईंट खून से सनी पड़ी थी। जो आस पास पूछताछ पर पता चला कि Injured को कोई Unknown Vehicle Max Hospital लेकर गया है। जो मन PSI HC Dhanveer को मौका पर छोड़कर Max Hospital पहुंचा जहा पर MLC No. 5467/23 पर Patient Shambhu S/o Kishan Chaudhary R/o H. No. 98, Gali No. 6. Shalimar Bagh, Delhi Age 22 yrs. दाखिल मिला जी MLC पर Doctor साहब ने Brought by friend Rakesh “A/H/O Assault, active bleeding from head and left side of upper lip; injury on parietal region, left side of occipital region, abrasion over left thigh, swelling over left eye, Nature of Injury Opinion Reserved” तहरीर फरमाया जो Injured Shambhu दर्द के कारण बयान नहीं दे सका। वहीं अस्पताल मे Rakesh S/o Late Sh. Ajay Singh R/o H. no. 178, Lohia Camp, Halderpur, Delhi-110088, age 21 yrs. मौजूद मिला जिसने बताया कि मैं घटना का चश्मदीद गवाह हूँ और अपने दोस्त शंभू को घटना स्थल से अस्पताल लेकर आया था। पूछताछ पर घटना के बारे में राकेश उपरोक्त ने अपना उष्टरोक्त बयान तहरीर कराया जो बयान दर्ज करने के बाद राकेश को साथ लेकर मैं मौका पर वापस आया जहां पर Crime Team बुलवाकर मौका का Inspection करवाया तथा मन PSI ने Exhibits collect किये व बरुए फर्द कब्जा पुलिस में लिये। जो चश्मदीद गवाह राकेश के उपरोक्त बयान से, मौका के हालात से, MLC से मामला U/s 307/34 IPC का होना पाया जाता है। लिहाजा यह तहरीर मुकदमा दर्ज कराने हेतु बदस्त HC Dhanveer No. 875/NW थाना भिजवाई जा रही है। कृपया मुकदमा दर्ज करके मुकदमा नंबर से अवगत कराया जाए एवं FIR Copy मौका पर भिजवाई जाए। मन PSI मौका पर तफ्तीश पर पर हा हूं। घटन घटना की तारीख व समयः 15.08.2023 At about 5:30 PM. घटना स्थल Ambedkar Nagar Road, Lohia Camp, Halderpur, Delhi तारीक व समय रवानगी तहरीर 15.08.2023 at hrs. 10:00 PM SD English FSI Suneet Kumar D-78 PS Shalimar Bagh Dt. 15/08/2023 पुलिस कार्यवाही अज थाना दर्ज है कि एक हिन्दी लिखित लेख जो PSI Suneet Kumar No. D-78 साहब के द्वारा लिखा हुआ है जो HC Dhanveer No. 875/NW द्वारा मन SI/DO को मिला जो लेख मिलने पर मन SI/DO ने कायमी सुचना Case FIR No. 0484/2023, U/S 307/34 IPC का दर्ज CCTNS करके CCTNS Operator के द्वारा Computerized FIR दर्ज करवाकर असल तहरीर व FIR की Computerized copy HC Dhanveer No. 875/NW के द्वारा नन्द PSI Suneet Kumar No. D-78 साहब को भेजी गई जो मुनासिब कार्यवाही अमल में लायेंगे। अन्य प्रतिलिपिया व FIR से सम्बन्धित तमाम प्रतिलिपिया डाक द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी।
पूजा ने बताया मेरा भाई उपरोक्त दिए गए दोस्तों के साथ गया हुआ था 23 साल के भाई की हत्या के मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है परंतु रसूखदार होने की वजह से पुलिस भी उन पर उचित कार्रवाई करते हुए दिखती नजर नहीं आ रही। सबूतों की कमी के चलते न्याय में देरी लग रही है, लेकिन वह मां जिसने 9 महीने बेटे को कोख में रखकर पाला, वह बहन जो कई सालों से अपनी भाई की याद में तड़प रही है, उसने मीडिया के माध्यम से सरकार वह कलेक्टर के समक्ष एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट