लखनऊ : तहसील मोहनगंज गाँव थाना मौलविखेड़ा वह फतेहखेड़ा में कलयुगी मामा के द्वारा अपनी भांजी भांजे की जमीन को हड़प लिया गया। मामला जमीन जायदाद हड़पने का बताया जा रहा है। घटना जिले के मोहनलालगंज थाना अंतर्गत फतेहखेड़ा गांव की है। जहां एक दिन मामा और उनके परिवार ने भांजी को अकेला पाकर उसके साथ गाली गलौच करने लगे । इसके बाद सविता के भाई की ठीक नहीं है वह शारीरिक रूप से विकलांग है हालत में उसको कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सुविधा ने बताया कि जब वह 11 साल की थी उसकी माता इस दुनिया से चली गई थी। मां के मरने के बाद पिता भी हमारी देखभाल नहीं कर रहे थे तब हमारे छोटे मामा ने हमारा सारा पालन पोषण किया और मामा हमारी जमीन हड़पना चाहते हैं।

 

 

 

 

 

 

आरोपी कलयुगी मामा

थाना अध्यक्ष महोदय, मोहनलालगंज जिला लखनऊ महोदय, मैं सविता पुत्री श्री संतोष कुमार ग्राम फत्तेहखेडा, पो० कनकहा तह० मोहनलालगंज जिला लखनऊ आप से सविनय निवेदन कर रही है कि प्रार्थिनी से मार-पीठ कर करती है जब मी प्रार्थिनी घर से बहार या अन्य किसी भी जगह जाने की कोशिश करती है तो (उर्मिला देवी पत्नी बाबादीन व मीना देवी पत्नी पवन कुमार) निवासिनी- फत्तेहखेडा, मोहनलालगंज जिला लखनऊ यह दोनों लोग प्रार्थिनी को मारती और पीटती है जब भी सविता कुछ भी बोलती है तो उर्मिला और मीना यह बोलती है कि पवन कुमार को जेल किस लिए जेल भेजा है और उर्मिला देवी बोलती है कि जेल से बाहर आयेगा तो सविता का मर्डर करवा दूंगी, मैं थाना मोहनलालगंज से यह प्रार्थना करती हूँ कि मेरी जान मान की देखरेख करे। यदि मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है कि उसका पूर दोष उर्मिला व मीना पत्नी पवन कुमार व पवन का भी होगा।
दिनांक-18/10/2023 सविता पुत्री श्री संतोष कुमार ग्राम फत्तेहखेडा, पो० कनकहा तह० मोहनलालगंज जिला
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी।

 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ। के नाम प्रार्थना पत्र मैं क्या लिखा है

प्रार्थना पत्र वास्ते सविता के मकान पर जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में- प्रार्थिनी सविता पुत्री श्री संतोष कुमार निवासिनी ग्राम फत्तेखेड़ा मजरा व पुलिस चौकी कनकहा तहसील व थाना मोहनलालगंज जिला लखनऊ की है जो अनुसूचित जाति पासी है तथा प्रार्थिनी के माता पिता नहीं है। तथा अपने मकान में अपने विकलांग भाई के साथ ग्राम फत्तेखेड़ा में ग्राम समाज की भूमि पर अपना आवास बनाकर जन्म से ही अपने भाई के साथ निवास कर रही है उक्त आवास के अलावा प्रार्थिनी के पास रहने को कोई आवास नहीं है। प्रार्थिनी के उक्त मकान व सहन की भूमि पर विपक्षीगण उर्मिला पत्नी बाबादीन निवासिनी ग्राम मौलवीखेड़ा थाना एस०जी०पी०जी०आई०, लखनऊ व पवन कुमार पुत्र स्व० मैकुलाल व मीना पत्नी पवन कुमार निवासीगण ग्राम फत्तेखेड़ा थाना मोहनलालगंज, लखनऊ प्रार्थिनी के उक्त मकान व सहन की भूमि को हड़पना चाहते है जिससे विपक्षीगण उपरोक्तो द्वारा प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई को तरह-तरह से शारीरिक व मानसिंक रूप से प्रताड़ित किया जाता है प्रार्थिनी के उक्त मकान व सहन की भूमि को हडपने के लिए प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई को कईयो बार मार पीट चुके है जिससे स्थानीय पुलिस चौकी भी मिली हुई है। तथा विपक्षी पवन कुमार प्रार्थिनी के साथ कईयो बार शौच करने जाते वक्त छेडखानी भी कर चुका है। जब प्रार्थिनी उसकी शिकायत थाना पुलिस में करती है तो विपक्षी के आर्थिक प्रभाव के कारण थाना पुलिस भी विपक्षी के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही करती है उल्टा प्रार्थिनी को ही थाना में बुलाकर बैठाये रखा जाता है तथा बाद में दबाव बनाकर सुलह समझौता करा लिया जाता है। जिससे विपक्षीगण उपरोक्त के हौसले काफी बुलन्द है और विपक्षीगण उपरोक्त के द्वारा प्रार्थिनी के मकान व सहन की भूमि हड़पने के लिए प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई की हत्या करवा सकते है या कर देगें। क्योंकि कईयों बार प्रार्थिनी व उसके भाई के ऊपर विपक्षीगण जानलेवा हमला कर चुके है। विपक्षीगण उपरोक्त काफी दबंग व शोरे पुस्त किस्म के व्यक्ति है तथा आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न व्यक्ति है जिससे आर्थिक प्रभाव के कारण थाना पुलिस भी इनके विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही करते है। उक्त विपक्षीगणो को उकसाने का कार्य वकील धर्मेन्द्र निवासी ग्राम ब्रम्हदासपुर थाना निगोहा, लखनऊ द्वारा किया जाता है। जो रातो दिन प्रार्थिनी के गाँव फत्तेखेडा में ही रहता है।

अतः श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर विपक्षीगण उपरोक्त के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कराने की कृपा करें जिससे प्रार्थिनी व उसके विकलांग भाई की जानमाल की सुरक्षा हो सके। तथा सविता का मकान व सहन की भूमि बच सके।

क्या है मामला ?

बताते चलें कि सविता पिता संतोष कुमार मोहनगंज तहसील फतेह खेड़ा नामक गांव में रहते हैं सविता की मां 11 साल पहले गुजर गई थी तथा हमारा खाना पीना और रहन-सहन सारा कुछ मामा कर रहे थे कंश मामा ने हमारे ऊपर इतनी एहसान करें समय बीता और धीरे-धीरे मामा ने हमारी सारी जमीन और घर हड़प ली। और हमें हमारे ही घर से बाहर निकाल सुनीता ने बताया कि मैं भी विकलांग हूं और मेरा भाई भी विकलांग है परिवार का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है छोटे मामा का ही है सब कुछ का किया धरा है समय गुजरने लगा और वह चाहता है कि उनकी पूरी जमीन जायदाद वह हड़प ले। जिसके लिए वह भांजा भांजी की हत्या करना चाहता है। इस मामले में सविता देवी ने बताया कि उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रही है वह आर्थिक रूप से सक्षम तथा शक्तिशाली लोग हैं जिन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस भी हिम्मत नहीं जुटा रही अपने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करवाई परंतु आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उनका मामा जायदाद जमीन जायदाद हड़पने को लेकर कई बार हत्या करने का प्रयास कर चुके।
सविता ने सरकार से लगाई मदद की गुहार मामा मेरा मकान 2015 में ही छिन चुका है सन 2021 में मेरे मामा द्वारा बनाया गया खेत की जमीन पर मकान उसको भी हथियाना चाहता है और कहा की भविष्य में मुझे यह मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार मामा वह उनका पूरा परिवार होगा।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट