बदायूं, यूपी: ग्राम नगासी, जिला बदायूं के ग्रामीण सरकारी तालाब की सफाई न होने और कब्जे की कोशिशों से परेशान हैं। गांव के निवासी सुनील राठौर ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे इस समस्या का समाधान करें।

सुनील राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में दबंग किस्म के लोग सरकारी तालाब पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और सफाई कार्य में बाधा डाल रहे हैं। तालाब में गंदगी इतनी बढ़ गई है कि उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है, जिससे आसपास के घरों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है।

गंदगी की वजह से माल-मवेशियों और ग्रामीणों के बीमार होने का खतरा भी बढ़ गया है। सुनील राठौर ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि गांव के तालाब की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि गांववालों को राहत मिल सके। साथ ही, उन्होंने इस मुद्दे को सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से पूरे भारत में पहुंचाने की अपील की है, ताकि प्रशासन इस पर ध्यान दे और उचित कार्रवाई करे।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट