नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. निवेशकों को एफडी में निवेश करने से पहले अगल-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं देश के 2 बड़े सरकारी बैंकों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से एफडी पर ऑफर की जा रही ब्याज दरें.

SBI की एफडी दरें-
7 से 45 दिन- 3.5 फीसदी
46 से 179 दिन- 5.5 फीसदी
180 से 210 दिन- 6.25 फीसदी
211 दिन से 1 साल से कम- 6.5 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम- 6.8 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम- 7 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम- 6.75 फीसदी
5 साल से 10 साल तक- 6.5 फीसदी

PNB की एफडी दरें-
7 से 14 दिन- 3.5 फीसदी
15 से 29 दिन- 3.5 फीसदी
30 से 45 दिन- 3.5 फीसदी
46 से 60 दिन- 4.5 फीसदी
61 से 90 दिन- 4.5 फीसदी
91 से 179 दिन- 5.5 फीसदी
180 से 270 दिन- 6.25 फीसदी
271 से 299 दिन- 6.5 फीसदी
300 दिन- 7.05 फीसदी
301 दिन से 1 साल से कम- 6.50 फीसदी
1 साल- 6.80 फीसदी

1 साल के लिए 5 लाख रुपये की FD पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न
एसबीआई में आम ग्राहकों को एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये एक साल के लिए कराया है, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे. इस तरह ब्‍याज से आपको 34,877 रुपये की कमाई होगी. इसी तरह पीएनबी में आम ग्राहकों को एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है. अगर आपने 5 लाख रुपये एक साल के लिए कराया है, तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5,34,877 रुपये मिलेंगे. इस तरह ब्‍याज से आपको 34,877 रुपये की कमाई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here