भोपाल. भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने 26 नवंबर को खंडवा-भुसावल के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन को मंजूरी दे दी है. यह रेवले लाइन 131 किमी लंबी होगी. इस पर सरकार 3514 करोड़ रुपये खर्च करेगी. खंडवा के अलावा इन रेल लाइनों का सीधा फायदा नर्मदापुरम, बुरहानपुर और हरदा जिले को भी होगा. भारतीय रेलवे इस काम को 4 साल में पूरा करेगी. इस रेलवे लाइन को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश विकार की पटरी पर गतिमान है.

गौरतलब है कि, खंडवा-भुसावल के बीच रेल लाइनें बिछने से सैकड़ों यात्रियों को फायदा होगा. उन्हें खंडवा और मुंबई के बीच आने-जाने में आसानी होगी. उन्हें यात्रा के लिए डबल ट्रैक मिलेगा. इससे उनका टाइम भी बचेगा. दूसरी ओर, इन रेल लाइनों से धार्मिक यात्रा करने वालों को भी बड़ा फायदा होगा. लोग खंडवा में ओंकारेश्वर, नासिक के त्र्यंबकेश्वर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ, चित्रकूट, गया और प्रयागराज आसानी से आ-जा सकेंगे. इसी तरह टूरिस्ट भी रीवा किला, असीरगढ़ किला, खजुराहो, अजंता-एलोरा गुफाएं, देवगिरी किले जैसे टूरिस्ट प्लेस आसानी से घूम सकेंगे.

बेहतर होगी रेल कनेक्टिविटी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने खंडवा-भुसावल की रेल लाइनों के अलावा प्रयागराज-मानिकपुर के बीच भी नई रेल लाइन मंजूर की है. इस तरह वहां भी हजारों रेल यात्रियों को सहूलियत होगी. बता दें, इन नई रेल लाइनों से मध्य प्रदेश के रीवा-छतरपुर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-चित्रकूट के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.

सीएम मोहन यादव ने जताया आभार
इन रेल लाइनों को सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘विकास की पटरी पर गतिमान मध्यप्रदेश. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में रेलवे के बढ़ते नेटवर्क से मध्यप्रदेश विकास पथ पर अग्रसर है, आवागमन भी तीव्रतम गति से सुगम हुआ है. प्रदेशवासियों को मिल रही नित नई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here