प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्‍ट इंटरव्‍यू में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से जुड़े सवालों के जवाब द‍िए. साथ ही ये भी बताया क‍ि जब अमेर‍िका ने उनका वीजा रद्द कर द‍िया था तो उन्‍हें कैसा फील हुआ था.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्‍ती अक्‍सर सुर्खियों में रहती है. मेलोनी भी कई बार पीएम मोदी के व‍िजन की तारीफ कर चुकी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खूब मीम्‍स वायरल होते हैं. जब इस बारे में पीएम मोदी से पूछा गया क‍ि क्‍या उन्‍होंने भी ये मीम्‍स देखे हैं? इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा- ‘वो तो चलता रहता है. मैं उसमें अपना टाइम खराब नहीं करना चाहता हूं.’ इसके साथ ही ये भी बताया क‍ि जब अमेर‍िका ने वीजा रद्द कर द‍िया था तो उन्‍हें कैसा फील हुआ था.

निख‍िल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में पीएम मोदी ने कहा, एक दौर वो भी था जब अमेर‍िकन सरकार ने मेरा वीजा रद्द कर द‍िया था. व्‍यक्‍त‍ि के रूप में मेरा अमेर‍िका जाना नहीं जाना, कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन एक चुनी हुई सरकार के मुख‍िया का अपमान, ये मैं महसूस करता था. मुझे मन में कसक थी. क्‍या हो रहा है. कुछ लोगों ने झूठ चला द‍िया और दुन‍िया ने ये मान ल‍िया. इस तरह के निर्णय होने लगे. क्‍या ऐसे चलती है दुन‍िया. तभी मैंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, मैं अब ऐसा ह‍िन्‍दुस्‍तान देखता हूं क‍ि दुन‍िया वीजा के ल‍िए लाइन में खड़ी रहेगी. पीएम मोदी ने कहा-ये 2005 का मेरा स्‍टेटमेंट है. आज 2025 है, देख लीजिए. मुझे द‍िख रहा है क‍ि अब समय भारत का है
ताइवान के इंजीनियर का क‍िस्‍सा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ताइवान के एक इंजीनियर का क‍िस्‍सा सुनाया. पीएम मोदी ने कहा, मैं एक बार ताइवान गया. वहां मैं ज‍ितने नेताओं से मिला, यह देखकर हैरान था क‍ि जो ज‍िस डिपार्टमेंट का मिन‍िस्‍टर था, उसमें उसने पीएचडी कर रखी थी. जैसे ट्रांसपोर्ट का मिन‍िस्‍टर था तो उसके पास दुन‍िया की बेस्‍ट यूनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट में पीएचडी थी. पीएम मोदी ने कहा, मेरे देश में भी मैं ऐसा यूथ चाहता हूं जो, उस लेवल तक ले जाए. ताइवान में एक इंजीनियर था, जो मेरा अनुवादक था. उसने पूछा- क्‍या अभी भी ह‍िन्‍दुस्‍तान में काला जादू चलता है. सांप-सपेरे चलते हैं. तब हमने उन्‍हें बताया क‍ि अब हमारे देश का बच्‍चा सांप नहीं माउस के साथ खेलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here