साल 1994 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी, जिसके आगे तमाम फिल्में पानी भरती नजर आईं। इस फिल्म ने 1982 में रिलीज हुई फिल्म की रीमेक होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कोहराम मचाया कि सब देखते रह गए। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसमें माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं। क्या आप इस फिल्म का नाम बता सकते हैं?
सलमान खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करती हैं। 1994 में भी सलमान खान की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों के बीच धूम मचा दी थी। इस फिल्म में उनके साथ उस दौर की टॉप स्टार माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आई थीं और इसने उस साल रिकॉड तोड़ कमाई की थी। ये फिल्म एक बॉलीवुड फिल्म का ही रीमेक थी, जो साल 1982 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी एक पारिवारिक फिल्म थी। इन दोनों फिल्मों की कहानी में बस एक ही अंतर है कि 1982 में आई फिल्म में एक गांव के परिवार की कहानी दिखाई गई थी। वहीं , साल 1994 में आई फिल्म की कहानी शहरी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन, कहानी दोनों फिल्मों की जस की तस है।
खूब मशहूर हुए गाने
अगर आप अभी तक फिल्म का नाम नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म का नाम क्या है? फिल्म का नाम है ‘हम आपके हैं कौन’। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस समय बेहद शानदार कमाई की थी। लगभग 30 साल पहले आई इस फिल्म के गाने भी बेहद मशहूर हुए थे। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रेणुका शहाणे, अलोकनाथ और रीमा लागू जैसे कलाकार थे।
फिल्म की कमाई
लगभग 30 साल पहले आई इस फिल्म का बजट कुल 6 करोड़ था। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 117 करोड़ की शानदार कमाई की थी। राजश्री प्रोडक्शन्स तले बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर सुरज बड़जात्या हैं।
इस फिल्म का रीमेक है हम आपके हैं कौन?
सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ 1994 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का रीमेक है। ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘नदिया के पार’ दोनों फिल्म राजश्री बैनर की हैं। फिल्म ‘नदिया के पार’ के डायरेक्टर गोविंद मूनिस थे और इस फिल्म में साधना सिंह , लीला मिश्रा ,सचिन पिलगांवकर, और इंद्र ठाकुर लीड रोल में नजर आए थे।