बिहार: जिला पश्चिमी चंपारन के समर बाजार की रहने वाली शिखा महज उम्र 15 में अपनी रेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जगाया जाना सब्सक्राइबर तक पहुंचाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो गरीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके कसम है आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए शिखा कुमारी गुप्ता ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है थोड़े दिन में वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी अपने फेसबुक अकाउंट बनाएंगे और उसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। सीखने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गांव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।
जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के सेंकड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। शिखा का यूट्यूब पर अकाउंट शिखा कुमारी गुप्ता के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं शिखा के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके साथ शिखा सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में शिखा कुमारी गुप्ता ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

शिखा कुमारी गुप्ता के हुए 60 हजार सब्सक्राइबर

दरअसल शिखा पश्चिमी चंपारण जिला में समरा बाजार की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं शिखा कुमारी गुप्ता ज्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बन गई हैं। पूजा 60 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, शिखा कुमारी गुप्ता यादव ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह शिखा कुमारी गुप्ता पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए पूजा ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह@SunnyGupta-lw9to के नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और शिखा ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट शिखा कुमारी गुप्ता पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई खबर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

शिखा कुमारी गुप्ता ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, महज 60 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बेहद खुश हूँ। आपने शिखा को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो शिखा है! आप सभी का धन्यवाद’ । इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। शिखा अपने इन सभी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए इस इंतजार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं शिखा कुमारी गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट