योग गुरू स्वामी रामदेव इंडिया टीवी के सत्य सनातन कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सनातन के मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी के शासन से सनातन का गौरव है।
नई दिल्ली: योग गुरू स्वामी रामदेव इंडिया टीवी के सत्य सनातन कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस मौके पर स्वामी रामदेव ने सनातन को लेकर विस्तृत चर्चा की। रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म ही युगधर्म है। सनातन तो शाश्वत है। ये सनातन का गौरव काल है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी सनातन है, जल सनातन है। अग्नि का धर्म तेजस्विता सनातन है। मनुष्य में मनुष्यता सनातन है। सनातन शाश्वत था, शाश्वत है, शाश्वत रहेगा।
क्या है सनातन का गौरव? रामदेव ने बताया
स्वामी रामदेव ने कहा कि माथे पर तिलक सनातन का गौरव है। भगवा ध्वज सनातन का गौरव है। हमारे मंदिर सनातन के गौरव हैं। राम और कृष्ण सनातन के गौरव हैं। सनातन धर्म के गौरव से भारत का गौरव बढ़ेगा। सनातनी आस्था के केंद्रों को वापस लौटा देना चाहिए।

भारत में या तो वक्फ बोर्ड ना हो, या सनातन बोर्ड का गठन हो: रामदेव
स्वामी रामदेव ने कहा कि मुस्लिमों को आगे आकर खुद से आस्था के केंद्रों को लौटाना चाहिए। आस्था के केंद्र पर सरकार न्यायपूर्ण रास्ता निकाले। भारत में या तो वक्फ बोर्ड ना हो, या सनातन बोर्ड का गठन हो।

उन्होंने ये भी कहा कि सनातन में कोई मिलावट नहीं है।

रियल इंटेलिजेंस ही भारतीय शिक्षा पद्धति: रामदेव
रामदेव ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं, रियल इंटेलिजेंस ही भारतीय शिक्षा पद्धति है। भारतीय शिक्षा बोर्ड से पढ़ने वाला सनातन विरोधी नहीं बनेगा। सनातन का बोध होगा तो सनातनियों के बीच तनातनी नहीं होगी। दूध में मिलावट होने पर क्या दूध पीना छोड़ दें? हवा में मिलावट होने पर क्या सांस लेना छोड़ दें? सनातन में कोई मिलावट नहीं है।

सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की, कुंभ को बताया गौरव
रामदेव ने कहा कि कुंभ सनातन का गौरव है। योगी-मोदी के शासन से सनातन का गौरव है। यूपी में योगी और देश में महायोगी मोदी का शासन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here