दो व्यापारी पुत्रों के डबल मर्डर केस में आज पीड़ित परिवार तथा व्यापारी समाज ने बूरा बाजार चौराहे पर दो घंटे से अधिक समय जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ।। ADM प्रशासन एसपी सिटी तथा सीओ सिटी से वार्ता के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर पूरा केस वर्कआउट कर देंगे, आश्वासन के बाद बड़ा वाले चौराहे से पीड़ित परिवार तथा व्यापारियों ने धरना समाप्त कर अंतिम संस्कार के लिए चले गए । ध्यान रहे नगर के ब्रह्मानपुरी मोहल्ले के व्यापारी पुत्र राजीव गर्ग उर्फ पिंटू तथा सुधीर कसेरे का कुछ बदमाशों ने नहर पर बुलाकर मर्डर कर दिया था
धरना प्रदर्शन में भाग लेने वाले में प्रमुख व्यापारियों में अनिल देशभक्त सुनील कुमार चीन रविंद्र गोयल अनुज अग्रवाल पवन मित्तल गौरव जिंदल अंकुर गर्ग सूयश देशभक्त प्रदीप अग्रवाल भरत शर्मा दीपक बंसल विकास गोयल प्रेम कंसल प्रेम शंकर दीपक अग्रवाल मंडी आदि सैकड़ो व्यापारी साथ रहे ।
अनिल देशभक्त ,प्रदेश महामंत्री,
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ,
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर