उत्तरप्रदेश : जिला के आजमगढ़ थाना जहानाबाद तहसील शादर गाँव उर्फ़ खरका मुरारपुर में जमीनी विवाद के बीच बड़ी घटना सामने आई जमीन के विवाद में बुजुर्ग पिता पुलिस थाने पहुंचे की फिर की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो वह सभी पर गैंगस्टर किस्म के लोग हैं. जो पिछले तीन-चार साल से जमीनी विवाद के चलते मेरे माता-पिता को परेशान कर रहे हैं बुजुर्ग शिवपुजन ने बताया की वह और उसका भाई काम करते हैं और मेरे बुजुर्ग माता-पिता जिला आजमगढ़ के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र में रहते हैं जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे पिता को डराते धमकाते हैं एक शाम तो बाद इतना बढ़ गया आरोपी अजय चौहान व उसके दो भाई ने मिलकर मेरे पिता पर हमला कर दिया और हमारे घर में तोड़फोड़ की मेरे पिता को डरा धमकाकर घर की जमीन अपने नाम कर की और दिवार बनाने लगे
पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही मेरे बुजुर्ग पिता थाना जहानाबाद में एफआईआर दर्ज करवाने गए परंतु फिर दर्ज नहीं की शिवपुजन शासन प्रशासन से अपील करता हूं इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में दबंग किस्म के लोग हमला करने से पहले 100 बार सोचे। अगर मेरे माता-पिता को भविष्य में कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। शिवपूजन ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।
दबंगों द्वारा बनाई गई अवैध दीवार
क्या है पूरा मामला क्या बोले पीड़िता :- शिवपूजन पुत्र गुदरी चौहान ग्राम मुरारपुर उर्फ खरका थाना जहानगंज ताहसील सदर जनपद आजमगढ़ पोस्ट भागवत चिरैयाकोट का निवासी हूं
प्राची अजय पुत्र जगदीश चौहान और लाल बच्चन पुत्र गया चौहान और बृजेश पुत्र गया चौहान ए लोग आवास के नाम पर 200 मांगे बड़का दादा दे दो आपको आवास मिलेगा सदा पेपर परअंगूठा लगवा लिए हम गवर पढ़े लिखे नहीं है हमको कुछ नहीं मालूम था बाद में मालूम पड़ा गाटा नंबर 92 मेरे नाम का तनहा चकावट है पहले अजय पुत्र जगदीश चौहान अपने नाम पर करवाया लिया बाद में बृजेश पुत्र गया चौहान और लाल बच्चन पुत्र गया चौहान यह दोनों का नाम बाद में डलवा दिया बटा तीन करवा दिया पहले शुरू में अजय चौहान घर बनवाया दादागिरी सेऔर हमारा घर भी था प्रधान से मिलकर और हमारे लड़के का साला जय सिंह से मिलकर हमारा घर गिरवा दिया थाना जहानागंज में दरखास्त दिए कोई सुनवाई नहीं हुआ उल्टा हम लोग को डांट पड़ी पुलिस लोग हमको धमकी दिए 80 साल उम्र वाले को 100 नंबर पुलिस वाले भी कोई नहीं सुनता है माननीय साहब मुकदमा लड़के 7 – 8 साल हो गया राजेश चौहान वकील जज डी एम एसडीम पुलिस सब उसी का सुन रहे हैं वह लोग पैसा वाला आदमी है हम गरीब आदमी कहां से पैसा लाऊंगा हमारा पेपर सब ओरिजिनल है कोई मानता नहीं हो रही है शुरू से जांच किया जाए
17 मार्च 2024 दिन रविवार को नेकपाल और कानूनगो पुलिस थाना आया हुआ था जगह को नापने के कोई आर्डर पेपर नहीं दिखाया गया दादागिरी से नाप के गए लोग अभी कब्जा कर लिया है अभी आधा दीवाल खड़ा हो चुका है बना रहा है घर को अजय चौहान आजमगढ़ कचहरी में ही रहता है दिन भर दलाली काम करता है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़ को दिया शिकायत पत्र
शिवपूजन चौहान द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को लिखा शिकायत पत्र
विषय- एस०ओ०सी० के आदेश के बाद भी विपक्षी द्वारा अवैध निर्माण करने के सम्बन्ध में
सादर निवेदन है कि प्राधी शिवपूजन चौहान पुत्र गुदरी साकिन मूरारपुर उर्फ खरका थाना-जहानागंज जिला आजमगढ़ वा निवासी है। प्राधी के पट्टीदार अजय पुत्र जगदीश व लालक्चन व वृजेश पुत्रगण गया जो एक मनबद्ध झगडालु मुकदमे बाज किरण के व्यक्ति है। अजय जो प्रतिदिन तहसील व थाना पर दलाली करता है। प्रार्थी के भूमिधरी जो प्रार्थी के नाम तनहा दर्ज था। उस पर अजये द्वारा फजी प्रार्थी का अंगुठा लगाकर सुलहनामा दाखिल करणे अपने नाम दर्ज करा लिया है जबकि प्रार्थी अंगुठा नहीं लगाया है बल्कि अपना हस्ताक्षर बनाता है। उका के बावत् दिवानी न्यायालय श्रीमान् एस०ओ०सी० महोदय के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। प्रार्थी उक्त के सम्बन्ध में एस०ओ०सी० महोदय के यहा दिनांक 25.04. 2024 को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें एस०ओ०सी० महोदय द्वारा अवैध निर्माण को रोकने का आदेश दिया परन्तु विपक्षी द्वारा अभी तक अवैध निर्माण बहुत तेजी से कराया जा रहा है पुलिस वाले जब मौके पर अवैध निर्माण को रोकया कर आते है तो पुलिस के चले जाते ही बाद अजय द्वारा पुनः निर्माण कार्य करने लगता है।
नवीन घटना यह है कि प्रार्थी अजय के पास गया और कहा एस०ओ०सी० साहब आदेश किये है कि अवैध निर्माण बन्द करा दिा जा उसी बात पर अजय आदि द्वारा प्रार्थी को लात धूसों से बहुत बुरी तरह मारा पीटा गया प्रार्थी बहुत बुजुर्ग व्यक्ति है। प्रार्थी लगातार थाना व तहसील का चक्कर काट रहा है। परन्तु प्रार्थी की सुनवाई नहीं हो रही है और न ही प्रार्थी को न्याय मिल रहा है।
अतः श्रीमान् जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर श्रीमान् एस०ओ०सी० व सी०ओ० सदर के आदेश दिनांक 25.04.2024 के कम में विपक्षी अजय आदि द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को बन्द करवाये जाने का आदेश देने की कृपा करें।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने अभी तक घटना के कारणों की कोई छानबीन शुरू नहीं की है. क्योंकि विरोधी पक्ष के लोग रसूखदार और आर्थिक रूप से समृद्ध है और वह पैसे के बल पर किसी का कुछ भी कर सकते हैं मेरे पिता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट